जब -जब याद आती आपकी वफाई......अंजनी कु.

जब-जब याद आती आपकी वफाई
आंशुयों की सैलाब लाती
यादों की बारात  लाती
आपका चेहरा ही
मेरे नजरों पे छा जाती...

पर ये कमबख्त आंसू
इसे धो डालती है ....
एक धुंध -सी लकीर बनकर
आपका चेहरा फिर से खो जाती है |

फिर भी यादों के ये पन्नें
समाप्त नही होते है ,
अगर एक समाप्त हो जाये
तो दूसरा तैयार होते है |

आप ही कहिए मै क्या करु
यादों के इन पन्नों को
मेरा जी चाहता है
की जला दूँ इन्हें पर ...

ये यादों के पन्नें ही तो
मेरे साथ परिछाई बनके रहती है
आप जुदा रहते है
पर ये जुदा नहीं रहती है |



  • Digg

6 comments:

Patali-The-Village said...

ये यादों के पन्नें ही तो
मेरे साथ परिछाई बनके रहती है
आप जुदा रहते है
पर ये जुदा नहीं रहती है |
बहुत सुन्दर अभिब्यक्ति| धन्यवाद|

आप को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएँ|

अभिषेक मिश्र said...

क्या बात है !

सदाबहार देवसाहब

Anonymous said...

शुभकामनाएं

Unknown said...

आदरणीय,

आज हम जिन हालातों में जी रहे हैं, उनमें किसी भी जनहित या राष्ट्रहित या मानव उत्थान से जुड़े मुद्दे पर या मानवीय संवेदना तथा सरोकारों के बारे में सार्वजनिक मंच पर लिखना, बात करना या सामग्री प्रस्तुत या प्रकाशित करना ही अपने आप में बड़ा और उल्लेखनीय कार्य है|

ऐसे में हर संवेदनशील व्यक्ति का अनिवार्य दायित्व बनता है कि नेक कार्यों और नेक लोगों को सहमर्थन एवं प्रोत्साहन दिया जाये|

आशा है कि आप उत्तरोत्तर अपने सकारात्मक प्रयास जारी रहेंगे|

शुभकामनाओं सहित!

डॉ. पुरुषोत्तम मीणा ‘निरंकुश’
सम्पादक (जयपुर से प्रकाशित हिन्दी पाक्षिक समाचार-पत्र ‘प्रेसपालिका’) एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष-भ्रष्टाचार एवं अत्याचार अन्वेषण संस्थान (बास)
(देश के सत्रह राज्यों में सेवारत और 1994 से दिल्ली से पंजीबद्ध राष्ट्रीय संगठन, जिसमें 4650 से अधिक आजीवन कार्यकर्ता सेवारत हैं)
फोन : 0141-2222225 (सायं सात से आठ बजे के बीच)
मोबाइल : 098285-02666

Sushil Bakliwal said...

हिन्दी ब्लाग जगत में आपका स्वागत है, कामना है कि आप इस क्षेत्र में सर्वोच्च बुलन्दियों तक पहुंचें । आप हिन्दी के दूसरे ब्लाग्स भी देखें और अच्छा लगने पर उन्हें फालो भी करें । आप जितने अधिक ब्लाग्स को फालो करेंगे आपके अपने ब्लाग्स पर भी फालोअर्स की संख्या बढती जा सकेगी । प्राथमिक तौर पर मैं आपको मेरे ब्लाग 'नजरिया' की लिंक नीचे दे रहा हूँ आप इसका अवलोकन करें और इसे फालो भी करें । आपको निश्चित रुप से अच्छे परिणाम मिलेंगे । धन्यवाद सहित...
http://najariya.blogspot.com/

संगीता पुरी said...

इस सुंदर से चिट्ठे के साथ आपका हिंदी ब्‍लॉग जगत में स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

Post a Comment